उत्तराखंड के चारधाम में श्रद्धालुओं ने एक नया इतिहास बना दिया. दरअसल वहां पहली बार तीर्थयात्रियों की संख्या 50 लाख के पार पहुंच गई. ये आंकड़ा 16 अक्टूबर यानी सोमवार तक का है. इस दौरान केदारनाथ धाम में लगभग 17 लाख, बद्रीनाथ में 16 लाख, गंगोत्री में साढ़े 8 लाख और यमुनोत्री में करीब 7 लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे. न्यूज पथ में देखें खबरें और भी.
Chardham Yatra devotees created a new record. For the first time the number of pilgrims crossed 50 lakh mark. Watch this show for all the major updates of the day.