रानी की बावड़ी दुनिया की इकलौती ऐसी बावड़ी है जो सात मंजिला है और जिसको बनवाने की तकनीक अविश्वसनीय है. इसलिए क्योकि एक्सपर्ट दावा करते हैं कि अगर इस बावड़ी को जमीन पर सीधा कर दिया जाए तो एक विशाल मंदिर हमारे सामने आ जाएगा. दावा किया जाता है कि यह बावड़ी भारत की सबसे बड़ी बावड़ियो में से एक है, जो लगभग 6 एकड़ में फैली हुई है.
Rani Ki Vav of Gujarat's Patan located on the banks of the Saraswati River is filled with mysteries. Watch this show to know more.