कुदरत ने अपने आंचल में कई रंग छिपा रखे है. कुदरत से बड़ा चित्रकार कोई नहीं. जहां नजर डालो, प्रकृति की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी. कुदरत की चित्रकारी का एक नायाब नमूना बुंदेलखंड के बांदा का शजर पत्थर भी हैं. जिसे तराशने पर वो एक ऐसी शक्ल अख्तियार कर लेता है. जैसे किसी चित्रकार ने उस पर पेंटिंग की हो. जानकार कहते हैं कि कोई भी दो शजर पत्थर एक जैसे नहीं होते.
Nature has hidden many colors in its lap. There is no greater painter than nature. Wherever you look, the beauty of nature will fascinate you. Shajar stone of Banda of Bundelkhand is also a unique specimen of nature's painting.