गुजरात में स्थित मोढेरा सूर्य मंदिर काफी पुराना है. इस मंदिर को देखने के लिए देश के कोने-कोने से सैलानी आते हैं. यह प्राचीन सूर्य मंदिर गुजरात के पाटन से करीब 30 किलोमीटर दक्षिण की ओर मोढेरा गांव में है. मंदिर का निर्माण इस तरह से किया गया है कि सूर्योदय होते ही सूरज की पहली किरण मंदिर के गर्भगृह पर पड़ती है.
Modhera Sun Temple located in Gujarat is quite old. Tourists come from every corner of the country to see this temple. This ancient Sun Temple is in Modhera village, about 30 kilometers south of Patan, Gujarat.