हर रत्न में हैं कुछ विशेष गुण और इन विशेष गुणों में छुपी है अपार शक्ति. ये धरती तरह-तरह के रत्नों से जड़ी हुई है. कई रत्नों के विषयों में हमें जानकारी है, जबकि कई रत्न ऐसे भी होंगे जिनके बारे में हमें अभी तक मालूम ना हो. किसी भी व्यक्ति के जीवन में रंग और तरंग का सर्वाधिक महत्व है. रत्न भी इन्ही रंगों और तरंगों के माध्यम से प्रभाव डालते हैं. व्यक्ति के शरीर के सात चक्र इन्ही रंगों और तरंगों को ग्रहण करते हैं. देखें प्रार्थना हो स्वीकार.