दुनिया में जितने भी महान लोग हुए है. उनके पीछे किसी ना किसी गुरू की तपस्या जुड़ी है. उनका सानिध्य और मार्गदर्शन जुड़ा है. धर्म ग्रंथों में तो ऐसी कई कथाएं मिलती है..जब गुरू का स्मरण भर कर लेने से शिष्य के सारे मनोरथ सिद्ध हो जाते थे. गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व आने वाला है. इसलिए हम आपको बताएंगे गुरु पूर्णिमा का महत्व... और समझाएंगे इसकी महिमा... कि आखिर कैसे एक गुरू भवसागर से आपकी नैया पार लगा सकता है. देखें प्रार्थना हो स्वीकार.
The Guru Purnima festival is about to come. What is the significance of this day? Know how this festival started. Watch Prarthna Ho Sweekar.