आज के शो "प्रार्थना हूँ, स्वीकार" में विघ्नहर्ता गणेश को प्रसन्न करने का सबसे चमत्कारी उपाय गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ बताया गया है. धन, विद्या, आयु और मान सम्मान प्राप्त करने के लिए गजानन गणेश की शरण में जाने और अथर्वशीर्ष का पाठ करने का महत्व समझाया गया है. अथर्वशीर्ष के पाठ से सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं और जीवन की तमाम समस्याओं का अंत हो सकता है. इसमें 16 श्लोक हैं, जिनके नियमित पाठ से जीवन में किसी भी प्रकार का विघ्न या बाधा नहीं आती है.