गुड न्यूज़ टुडे के विशेष कार्यक्रम 'प्रार्थना हो स्वीकार' में एंकर सुनीता रॉय शर्मा ने रमा एकादशी के महत्व पर चर्चा की, जो भगवान विष्णु और माँ लक्ष्मी दोनों को समर्पित है। एक विशेषज्ञ ने बताया, 'जो ग्रह लक्ष्मी है उसकी पूजा भी जरूरी है, जो माँ लक्ष्मी है उसकी पूजा भी जरूरी है, दोनों की पूजा यदि आप करेंगे तो जीवन भर आपकी जो है वो लक्ष्मी की कमी कभी नहीं है.