सावन का महीना आज से आरंभ हो गया है, जिसे अति पावन और मनभावन मास माना जाता है. यह महादेव की कृपा पाने और उन्हें प्रसन्न करने का सबसे शुभ और मंगलकारी समय है. इस मास में हर तरफ भोले के जयकारों की गूंज सुनाई देती है. मान्यता है कि सावन में जिसने सच्चे मन से शिव की उपासना कर ली, जीवन में उसे फिर किसी चीज़ की कमी नहीं रह जाती.