गुड न्यूज़ टुडे पर गुंजन ने बताया कि हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए राम नाम, सिंदूर, चमेली का तेल, ध्वज और तुलसी दल जैसे पाँच उपाय प्रमुख हैं. प्रस्तुतकर्ता के अनुसार, 'हनुमान जी की कृपा पाने के लिए सिंदूर अर्पित किया जाता है. ध्यान रहे कि यह सिंदूर नारंगी रंग का होना चाहिए.' सिंदूर, तुलसी और चमेली का तेल हनुमान जी को अतिप्रिय हैं; मंगलवार को इनका प्रयोग दिव्य फल देता है. ध्वज चढ़ाने और शाखा की पूजा करने से संपत्ति व सुरक्षा संबंधी समस्याएँ दूर होती हैं. हनुमान जी की भक्ति सरल तरीके से करें और पहले राम नाम का जाप अवश्य करें. गुंजन ने आगे बताया कि श्रद्धा व विश्वास से ही जीवन की समस्याओं का समाधान संभव है.