नवरात्र की महाष्टमी तिथि का विशेष महत्व है। इस दिन देवी माँ के महागौरी स्वरूप की उपासना की जाती है। माँ महागौरी की चार भुजाएं हैं और उनका वाहन वृषभ है। महादेव को प्राप्त करने के लिए कठोर तपस्या के बाद गंगाजल से स्नान करने पर माँ का वर्ण गौर हो गया, जिससे उनका नाम गौरी पड़ा.