पितृपक्ष के दौरान आने वाली इंदिरा एकादशी का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. यह एकादशी श्रीहरि विष्णु को समर्पित है और इस दिन व्रत रखने से पितरों की आत्मा को मोक्ष मिलता है. भगवान श्री कृष्ण ने महाभारत में इंदिरा एकादशी के महत्व का उल्लेख किया है. ज्योतिष के जानकारों के अनुसार, इस व्रत से शारीरिक, मानसिक और आर्थिक लाभ प्राप्त होते हैं. इंदिरा एकादशी पर सूर्योदय से पहले उठकर, साफ वस्त्र पहनकर, भगवान विष्णु के शालिग्राम स्वरूप की आराधना की जाती है.