भैरव यानि, भय का हरण करने वाला. जिसके करीब कोई भय भटक भी नहीं सकता हो. कोई बाधा बाल भी बांका नहीं कर पाती हो. कहा जाता है कि भैरव के तीन अक्षरों में ब्रह्मा विष्णु और महेश की शक्तियां समाहित हैं. मान्यता है कि भैरव के ताप से ही भगवान सूर्य और अग्नि रोशन हैं. वमहादेव की शक्ति के अंश भैरव की उपासना को बहुत शक्तिशाली माना जाता है. काल भैरव की उपासना कैसे करनी चाहिए.कैसे आप महादेव के इस रुद्रावतार की कृपा पा सकते हैं. जानिए..देखें प्रार्थना हो स्वीकार.
Kaal Bhairav, an incarnation of Lord Shiva, is no less than a mystery. The worship of Bhairav, part of the power of Vamahadev, is considered very powerful. Know how to worship Kaal Bhairav.