गुड न्यूज़ टुडे के खास कार्यक्रम 'प्रार्थना हो स्वीकार' में एंकर सुनीता राय शर्मा ने धन, वैभव और संपन्नता की देवी माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के पांच चमत्कारी महाप्रयोगों पर चर्चा की। कार्यक्रम में एक ज्योतिषी ने बताया, 'माता लक्ष्मी की पूजा सदैव श्री हरि विष्णु के साथ करना चाहिए, क्योंकि शिव और शक्ति जिस प्रकार से हैं उसी प्रकार से माता लक्ष्मी और नारायण हैं, एक पालनहार हैं और दूसरे जो हैं पालन की पूर्ति करता है.