मकर संक्रांति..खिचड़ी का पर्व प्रकृति में और जीवनशैली में एक नए बदलाव का संकेत है. वैसे तो ये त्योहार हर साल 14 जनवरी को मनाया जाता है. लेकिन, इस बार मकर संक्रांति का पर्व 15 जनवरी को मनाया जाएगा. दरअसल, मकर संक्रांति की तिथि का आरंभ रात में 8 बजकर 42 मिनट से हो रहा है. ऐसे में उदय तिथि में यानी 15 जनवरी 2023 को मकर संक्रांति मनाई जाएगी. देखें प्रार्थना हो स्वीकार.
In most regions, Sankranti celebrations last between two and four days. People pay homage to the Sun God during the celebration. They also bathe in holy rivers such as the Ganga, Yamuna, and Godavari in the hope of receiving merit or forgiveness for past wrongdoings. Watch this special report.