गुड न्यूज़ टुडे के विशेष कार्यक्रम 'प्रार्थना हो स्वीकार' में एंकर गुंजन ने माघ मास की मौनी अमावस्या के आध्यात्मिक महत्व पर चर्चा की. इस दौरान विशेषज्ञों ने बताया कि 'माघ मास की अमावस्या पर मौन रहकर स्नान करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है और यह तिथि पितरों की मुक्ति का मार्ग खोलती है.' रिपोर्ट के अनुसार, प्रयागराज संगम में आस्था की डुबकी लगाने से अश्वमेध यज्ञ के समान फल मिलता है. इस दिन भगवान विष्णु और शिव की संयुक्त उपासना का विधान है. यदि आप पवित्र नदी तक नहीं जा सकते, तो घर पर ही जल में गंगाजल मिलाकर स्नान कर सकते हैं. इसके अलावा, पितृ दोष से मुक्ति के लिए सफेद वस्तुओं का दान और राहु-केतु की शांति के लिए काले तिल व उड़द के दान को अत्यंत लाभकारी बताया गया है.