शक्ति की उपासना का हर दिन विशेष है. मां के नौ रूप 9 वरदान की तरह हैं. ग्रहों का संकट, जीवन की बाधाएं हों या फिर हो मानसिक परेशानी. देवी के हर रूप में आपकी समस्या का समाधान छिपा है. नवदुर्गा के तीसरे रूप मां चंद्रघंटा की आज उपासना हो रही है जो आपको साहस और आत्मविश्वास देने वाली देवी हैं. देवी शक्ति के साथ सौभाग्य, शांति और वैभव का भी वरदान देती हैं.
It is believed that worshiping Mother Chandraghanta not only gives freedom from fear but also increases courage and strength. Worshiping this form of Navdurga, one gets freedom from the sins and sufferings of birth after birth.