गुड न्यूज टुडे के खास कार्यक्रम 'प्रार्थना हो स्वीकार' में एंकर पूजा पराशर के साथ ज्योतिष विशेषज्ञ पंडित शैलेंद्र पांडेय ने पौष पूर्णिमा के आध्यात्मिक और वैज्ञानिक महत्व पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि 'पौष का महीना सूर्य देव का है और पूर्णिमा तिथि चंद्रमा की है, इन दोनों का अद्भुत संगम मनोकामनाएं पूर्ण करता है.' इस पावन तिथि पर पवित्र नदियों में स्नान, दान और विशेष मंत्रों के जाप से आरोग्य और मोक्ष का वरदान मिलता है.