हिंदू धर्म में पूजा -पाठ के लिए फूलों का खास महत्तव है. मान्यता है कि भगवान को फूल चढ़ाने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती है. इसलिए तो हर प्रार्थना से पहले भगवान को फूल चढ़ाएं जाते हैं. फूल अपने रंगों की वजह से ना सिर्फ सुंदर दिखते हैं साथ ही अपने रंग की वजह से खास आकर्षण भी पैदा करते हैं. ज्योतिष भी फूलों को खास बताते हैं. ज्योतिष शास्त्र में माना गया है कि फूल आपके जीवन की नाकरात्मक उर्जा को दूर करते हैं
People consider flowers to be a manifestation of their devotional emotion “Astha” and offering of flowers for puja is a prayer that the deity grants us good health, wealth and prosperity.