जगत के पालनहार के 1000 नामों का जाप आपके जीवन की बाधाओं को दूर कर सकता है. ऐसा माना जाता है कि अगर विधि-विधान से विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ किया जाए तो जीवन की सभी परेशानियों का अंत किया जा सकता है. जानकारों की मानें तो विष्णु सहस्त्रनाम का खास ग्रहों से भी संबंध है और इसके पाठ से ग्रह भी शुभ परिणाम देने लगते हैं. ये एक ऐसा मंत्र है जिसमें श्री हरि विष्णु के एक हजार नामों का मेल है.
Chanting 1000 names of the Lord of the world can remove the obstacles in your life. It is believed that if Vishnu Sahastranam is recited properly, all the troubles of life can be ended.