हिंदू धर्म में संकष्टी चतुर्थी व्रत का विशेष महत्व होता है. हर माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणपति की आराधना की जाती है. हर माह में आने वाली संकष्ठी चतुर्थी को अलग-अलग नाम से जानते हैं. ज्येष्ठ मास में पड़ने वाली चतुर्थी को एकदंत संकष्ठी चतुर्थी के नाम से जाना जाता है. मान्यता है कि इस दिन भगवान गणेश जी का पूजन करने से वे अपने भक्तों के सभी संकट दूर करते हैं. संकष्टी चतुर्थी का व्रत संतान की प्राप्ति और उन्नतिके लिए माताएं रखती है. तो आइए जानते है संकष्ठी चतुर्थी की महिमा.