गुड न्यूज़ टुडे के खास शो 'प्रार्थना हो स्वीकार' में सुगंध के विज्ञान और इसके ज्योतिषीय महत्व पर चर्चा की गई. शो में बताया गया कि 'सुगंध का संबंध कुंडली के बुध ग्रह से है और इसके सही इस्तेमाल से जीवन की कई समस्याएं दूर की जा सकती हैं.' विशेषज्ञों के अनुसार, सुगंध न केवल एकाग्रता बढ़ाती है बल्कि मानसिक तनाव और नकारात्मक ऊर्जा को भी दूर करती है. मोगरे की खुशबू से शुक्र ग्रह मजबूत होता है, जबकि चंदन और गूगल की सुगंध पूजा स्थान के लिए लाभकारी मानी गई है. शो में प्राकृतिक और रासायनिक सुगंधों के बीच अंतर स्पष्ट करते हुए बताया गया कि रासायनिक सुगंध स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती है. इसके अलावा, घर में लोबान और कपूर जलाने के फायदों पर भी प्रकाश डाला गया.