सावन मास का शनिवार बेहद कल्याणकारी माना जाता है, जिसे संपत शनिवार भी कहते हैं. इस दिन भगवान शिव और शनिदेव की एक साथ उपासना करने से विशेष फल प्राप्त होते हैं. सावन के शनिवार को शनिदेव की पूजा से धन, विद्या, संतान, सुख, भवन, भूमि और वाहन जैसे भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है. यह दिन शनि दोष दूर करने और करियर में सफलता पाने के लिए अत्यंत शुभ है. सावन में शनिदेव की आराधना करने से कई गुना फल मिलता है और गरीबी दूर होती है. अगर आपने सावन में शनि को साधा तो दूर हो सकती है आपके जीवन की हर पाधा क्योंकि बड़ा ही दिव्य संयोगों वाला माना जाता है सावन महीने का शनिवार. इस दिन शनिदेव की कृपा के साथ महादेव का आशीर्वाद भी मिलता है. सावन के शनिवार को की गई उपासना से पूरे साल शनि पूजन की आवश्यकता नहीं रहती.