ज्येष्ठ मास की अमावस को सुहागिन महिलाएं वट सावित्री का व्रत करती हैं. अखंड सुहाग के साथ साथ पति की लंबी उम्र के लिए सनातन धर्म शास्त्रों में और भी कई व्रतों का वर्णन मिलता है लेकिन ज्येष्ठ अमावस पर मनाया जाने वाला ये व्रत विशेष महत्व रखता है. वटवृक्ष या बरगद की पूजा का खास महत्व बताया गया है.
In this episode of Prarthna Ho Swikaar, we explain the significance and all about Vat Savitri Vrat.