इस विशेष रिपोर्ट में सुनीता राय शर्मा राजस्थान के प्रसिद्ध खाटू श्याम और जयपुर के गोविंद देव जी मंदिर की महिमा का वर्णन कर रही हैं। खाटू श्याम को 'हारे का सहारा' कहा जाता है, जिनका संबंध महाभारत के बर्बरीक से है। भगवान श्री कृष्ण ने उन्हें वरदान दिया था कि 'कलयुग में लोग तुम्हें खाटू श्याम के नाम से जानेंगे'। रिपोर्ट में बताया गया है कि कैसे बर्बरीक ने अपना शीश दान किया और वे कलयुग के साक्षात देव बने। इसके साथ ही, जयपुर के आराध्य देव गोविंद देव जी के मंदिर की वास्तुकला और इतिहास पर भी प्रकाश डाला गया है। यह मंदिर बिना किसी खंभे के बना है और इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। भक्त यहाँ कान्हा के मनमोहक स्वरूप के दर्शन करते हैं और अपनी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।