गुड न्यूज़ टुडे के खास कार्यक्रम 'प्रार्थना हो स्वीकार' में एंकर सरगम पंच श्रीवास्तव ने विवाह में होने वाले विलंब के ज्योतिषीय कारणों पर चर्चा की है. सरगम पंच श्रीवास्तव के अनुसार, 'शनि चंद्र का विष योग अक्सर विवाह में विलंब कराता है और इस योग के कारण व्यक्ति पहले विवाह करना नहीं चाहता.' कार्यक्रम में बताया गया कि कुंडली के सप्तम भाव में बृहस्पति की स्थिति, विशेषकर महिलाओं के लिए, विवाह में बाधा उत्पन्न कर सकती है. इसके अलावा, शुक्र और चंद्र की युति तथा शुक्र की अशुभ स्थिति भी विवाह में देरी के मुख्य कारण हैं. समाधान के तौर पर सरगम पंच श्रीवास्तव ने भगवान शिव और माता पार्वती की संयुक्त उपासना, 16 सोमवार के व्रत और कुंडली के अनुसार पुखराज या ओपल जैसे रत्न धारण करने की सलाह दी है. पुरुषों के लिए शुक्र को मजबूत करने हेतु शुक्रवार का व्रत और देवी की उपासना को प्रभावी बताया गया है.