पौष मास की पुत्रदा एकादशी का व्रत संतान प्राप्ति और उनकी समस्याओं के निवारण के लिए अत्यंत फलकारी माना जाता है. शो 'प्रार्थना हो स्वीकार' में एंकर गीतिका पंत ने बताया कि इस दिन भगवान विष्णु के बाल स्वरूप की उपासना से उत्तम संतान का वरदान मिलता है. 'पुत्रदा एकादशी का व्रत संतान संबंधी हर चिंता और समस्या का निवारण' करने वाला है और इसके लिए राजा सुकेतु मान की पौराणिक कथा का विशेष महत्व है.