गुड न्यूज़ टुडे के विशेष कार्यक्रम 'प्रार्थना हूँ स्वीकार' में एंकर गुंजन ने धन, वैभव और संपन्नता की देवी माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के अद्भुत उपाय बताए। कार्यक्रम में एक विशेषज्ञ ने कहा, 'टका धर्मों टका कर्मों टका ही परमं तप यश गेह टका नाश्ती हाँ टका टकटकायती'। इस विशेष एपिसोड में माँ लक्ष्मी के उन 18 पुत्रों के नामों का रहस्य उजागर किया गया, जिनके जाप से देवी दौड़ी चली आती हैं और धन की कमी दूर हो जाती है.