वो धाम भगवान राम का है जिस धरा पर ऋषि अगस्त्य ने अपनी तपोस्थली बनाई थी. 14 साल के अपने वनवास के दौरान भगवान श्री राम, माता सीता और भाई लक्ष्मण के साथ उन्होेंने वहां भी समय बिताया था. पद्म पुराण में इस धाम के बारे में मान्यता है कि यही वो धाम है जहां भगवान राम को ऋषि अगस्त्य ने ब्रह्मास्त्र का ज्ञान दिया था.
आज भी कहते हैं जब इस मंदिर के ऊपर जब आसमान में बिदली कड़कती है तो भगवान राम के साक्षात दर्शन होते हैं.
That place is of Lord Ram on which sage Agastya had built his penance. During his 14 years of exile, he also spent time there with Lord Shri Ram, Mother Sita and brother Lakshman. There is a belief about this place in Padma Purana that this is the place where sage Agastya gave the knowledge of Brahmastra to Lord Rama.