इस विशेष रिपोर्ट में पूजा और उपासना में फूलों के ज्योतिषीय महत्व पर प्रकाश डाला गया है। इसमें बताया गया है कि 'फूलों के रंग और सुगंध का संबंध ग्रहों और देवी-देवताओं से होता है।' उदाहरण के लिए, शनि और भैरव को प्रसन्न करने के लिए नीले फूल (अपराजिता) अर्पित करने की सलाह दी गई है, जिससे जीवन की बाधाएं दूर होती हैं। वहीं, शिक्षा में सफलता के लिए भगवान विष्णु और बृहस्पति को पीले फूल चढ़ाने का विधान बताया गया है.