आज विजयादशमी का महापर्व पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. यह असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है, जब मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने परम ज्ञानी रावण का वध किया था. इसी दिन माँ दुर्गा ने महिषासुर का संहार किया था. इस पावन अवसर पर विजय का वरदान पाने के लिए विशेष पूजा विधियों का उल्लेख किया गया है. शमी वृक्ष का पूजन, नीलकंठ पक्षी का दर्शन और अस्त्र-शस्त्र की पूजा करना शुभ माना जाता है.