आज हम गुड न्यूज़ टुडे के विशेष कार्यक्रम 'प्रार्थना हो स्वीकार' में मेज़बान सुनीता राय शर्मा के साथ गोवर्धन और अन्नकूट पूजा के महत्व पर चर्चा करेंगे। शो में विशेषज्ञों के अनुसार, 'माता यशोदा ने भगवान ने 7 दिन तक अपने पे गोवर्धन उठाया था तो माता यशोदा कन्हैया को आठों प्रहर में कराती थी। तो कन्हैया ने 7 दिन कलेवा नहीं किया तो सात गुण आठ बराबर 56। इसलिए 56 भोग के नाम से हम यह गोवर्धन पर्वत को 56 भोग लगाते हैं.