Good News Today के शो 'प्रार्थना हो स्वीकार' में हनुमान जी की पूजा और मंत्रों के नियमों पर चर्चा की गई। शो में बताया गया कि 'बजरंग बाण का पाठ घर में नहीं करना चाहिए, वो भी सिंदूरी हनुमान जी के मंदिर में बैठकर करना चाहिए।' इसके अलावा, मुकदमों में विजय और बीमारियों से मुक्ति के लिए हनुमान बाहुक और चमेली के तेल के दीपक के उपाय भी बताए गए।