दुनिया का ऐसा कोई काज नहीं जो बजरंगबली न कर सके. ऐसा कोई संकट नहीं जिसकी काट विक्रम बजरंगी के पास न हो. दुनिया उन्हें रामदुलारे कहती है और हनुमान जी खुद को श्री राम का दास कहते हैं. पवनपुत्र की स्तुति आप करते जाइए. महावीर की वीरता की कथाएं समाप्त नहीं होंगी. कलयुग में बजरंगबली को अमर देव माना गया है. कहते हैं कि आज भी जहां रामकथा का पाठ होता है. हनुमान जी वहां साक्षात मौजूद होते हैं.