प्रार्थना हो स्वीकार (Prarthna Ho Swikaar) में आज बात भाद्रपद माह (Bhadrapada Month 2024) की. दैवीय कृपा से भरा हुआ चातुर्मास का दूसरा बेहद ही विशेष महीना भाद्रपद शुरू हो चुका है और श्रीकृष्ण के भक्तों के लिए वो पावन घड़ी भी बस अब आने ही वाली है, जब उनके भक्त अपने आराध्य की विशेष उपासना का लाभ उठा पाएंगे.