हिंदू कैलेंडर के अनुसार महीना ज्येष्ठ का चल रहा है. इस महीने में भगवान सूर्य की तपिश सबसे ज्यादा होती है, लेकिन 25 मई से नौतपा लगा रहा है..यानी साल को सबसे गर्म दिन जब सूर्य की किरणें सीधे धरती पर पड़ती हैं और गर्मी का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है. रोहणी नक्षत्र में सूर्यदेव 15 दिनों तक गोचर करेंगे, लेकिन मान्यता है कि इन 15 दिनों के शुरुआती 9 जिन काफी ज्यादा गर्मी होती है. इन 9 दिनों में से भी शुरुआती 6 दिन तापमान काफी ज्यादा होता है जबकि अंतिम 3 दिन आंधी..तूफान और तेज हवाएं चलती हैं. आखिर क्यों लगता है नौतपा और क्या है भगवान सूर्य से इसका संबंध... आइये जानते हैं. देखें प्रार्थना हो स्वीकार.
According to the Hindu calendar, the month of Jyeshtha is going on. Lord Sun's heat is highest this month. Sun God will transit in Rohini Nakshatra for 15 days. Watch the video to know more.