टीवी सीरियल अनुपमा के आज के एपिसोड में अनुज का एक्सिडेंय हो जाएगा. अनुपमा रेस्त्रां का कुछ सामान लेने के लिए विक्रम के साथ जाती है. इस दौरान जब उसकी गाड़ी ट्रैफिक सिगन्ल पर रूकती है, तो वहां पर अनुज उसे देख लेता है. और अनुपमा से मिलने के लिए उसकी तरफ भागता है. तभी ट्रैफिक सिगन्ल रेड हो जाता है और अनुज का एक्सिडेंट हो जाता है. इसके आगे क्या होता है जानने के लिए सास बहू और बेटियां.