स्टार प्लस के हिट सीरियल 'अनुपमा' में अनुपमा अनुज से अपना हाल-ए-दिल कहते कहते रह गई. असल में बिजनेस के सिलसिले में दोनों की मीटिंग चल रही है और अनुज को मालविका के लिए परेशान होता देख अनुपमा उसको समझाती है और इसी बीच उसके दिल की बात जुबां पर आते आते रह गई. जिसे अनुज ने भांप लिया है. अपने दिल की बात को संभालने के बाद अनुपमा ऑफिस से निकली ही थी कि उसकी मुलाकात मालविका से हो गई. देखें सास बहू और बेटियां