टीवी सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में कव्या अपने बच्चे के पिता के बारे में बताएगी. ये सच जानने के बाद बा, काव्या को बाहर निकालने की कोशिश करेगी. वहीं, दूसरी तरफ अधिक, रोमिल को घर से बाहर निकालने के लिए प्लान बानाएगा. अधिक रोमिल के कमरे में पैसो से भरा बैग छुपा देगा. आगे क्या होता है ये जानने के लिए देखिए सास बहू और बेटियां.