अनुपमा के आने वाले एपिसोड में वनराज, काव्या के सिलसिले में अनुपमा से मिलने पहुंचेगा. वह अनुपमा के सामने अपने मन की तकलीफ को खोलकर रख देगा. इसके बाद अनुपमा वनराज के कहेगी कि काव्या की गलती की सजा उस बच्चे को क्यों दिया जाए जो अभी तक उस दुनिया में आया तक नहीं है.