स्टार प्लस के जाने-माने सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में खुशियों का मौसम आ गया है. सीरियल में होली का त्योहार मनाया जा रहा है. आने वाले एपिसोड में सई और विराट दोनों प्यार के रंग में डूबे नजर आएंगे. दोनों के बीच की दूरियां मिट जाएंगी. दर्शकों को सई और विराट की जोड़ी खूब पसंद आ रही है. देखिए खास झलक.