गुड न्यूज टुडे की इस विशेष रिपोर्ट में टीवी सीरियल्स और बॉलीवुड की प्रमुख खबरों का संकलन किया गया है. 'नयनतारा' में लता ने सूरजो की आत्मा को कैद करने का दावा किया है, जबकि 'रिमझिम' में समीर के गुस्से से रिमझिम का मोबाइल टूट गया है. 'मन अति सुंदर' में प्रथम द्वारा शादी छोड़ने से निहारिका क्रोधित है और 'जगधात्री' में माया ने तपस्या की पोल खोलने के लिए कटहल बनाने का टास्क दिया है. मनोरंजन जगत में शाहरुख खान की 'डॉन 3' में वापसी और मृणाल ठाकुर-धनुष की शादी की अफवाहों का खंडन चर्चा में है. गोवा में रियांश चड्ढा और ईशा सिंह ने म्यूजिक वीडियो की शूटिंग पूरी की, वहीं 'भाभी जी घर पर है' की टीम ने फिल्म 'फन ऑन द रन' का ट्रेलर लॉन्च किया. 'मंगल लक्ष्मी' में अदित को अपनी गलती का पछतावा है और 'रंगबाजी दिलों की' में रणबीर-शिवांगी की नजदीकियां बढ़ रही हैं. 'श्रीमती शुक्ला' में गुंजन पर लापरवाही के आरोप और उर्मी की साजिशें कहानी में नया मोड़ ला रही हैं.