टीवी सीरियल अनुपमा के आज के एपिसोड में मालती देवी और अनुपमा के बीच में तीखी बहस देखने को मिलेगा. इसके साथ ही शो में वनराज की वापसी होगी, जो बा-बापूजी को वापस शाह हाउस लेकर जाएगा. वहीं, पाखी छोटी अनु के मन में जहर घोलती हुई भी दिखाई देगी. आज के एपिसोड में और क्या होगा जानने के लिए देखिए सास बहू और बेटियां.