शो उड़ने की आशा में सायली वापस घर लौट आई है. और इस बात से सचिन काफी खुश नज़र आ रहा है. सचिन और सायली के झगड़े के बाद सचिन गलतफहमी का शिकार हो गया था. लेकिन क्योंकि अब सायली लौट आई है तो देखना होगा कि इस शो में क्या नया ट्विस्ट देखने को मिलता है.