सास बहू और बेटियां की टीम ने सीरियल 'वसुधा' की अभिनेत्री शुभांशी रघुवंशी के घर का दौरा किया. शुभांशी ने अपने घर और अपनी दिनचर्या के बारे में बताया, जिसमें सुबह योग, भाइयों के साथ क्रिकेट खेलना और अपनी माँ के साथ नाश्ता करना शामिल था. उन्होंने अपने घर के मंदिर, किताबों और पौधों के बारे में भी जानकारी दी. आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस शुभांशी रघुवंशी की लाइफस्टाइल कैसी है.