स्टार प्लस के लोकप्रिय सीरियल 'उड़ने की आशा' में अपनी अदाकारी से घर-घर पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस तनिष्क और सौंदर्या इन दिनों दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई हैं. शो में तनिष्क, सायली की बहन 'रूही' के किरदार में और सौंदर्या अपनी प्रभावशाली भूमिका में नज़र आती हैं. आइए जानते हैं कि एक्ट्रेसतनिष्क-सौंदर्या की लाइफस्टाइल कैसी है.