दंगल टीवी के लोकप्रिय शो 'रिमझिम' में मुख्य किरदार रिमझिम को निभाने वाली अभिनेत्री याशिका शर्मा अपनी सादगी और प्रतिभा से दर्शकों का दिल जीत रही हैं. याशिका शर्मा की लाइफस्टाइल काफी अनुशासित और फिटनेस-उन्मुख है. एक अभिनेत्री होने के बावजूद, वह अपनी निजी जिंदगी को काफी निजी रखती हैं और ग्लैमर से परे, वह सादगी भरा जीवन जीना पसंद करती हैं. आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस याशिका शर्मा की लाइफस्टाइल कैसी है.