कलर्स टीवी के सीरियल मंगल लक्ष्मी में मंगल अपनी बेटी से दूर हो गई है. इसी बीच कपिल मंगल का सहारा बनता है. सौम्या इस नजदीकी को देखकर परेशान है. डोरी सीरियल में कैलाशी देवी ने पुष्पा और शुभी को किडनैप कर लिया है. वह डोरी और मान के रिश्ते को खत्म करने की धमकी दे रही है. डोरी उन्हें बचाने की कोशिश कर रही है.