टीवी जगत की ताजा खबरों में, दंगल टीवी के शो 'पति ब्रह्मचारी' में सूरज (आशीष दीक्षित) और ईशा (प्राप्ति शुक्ला) के बीच 'साइलेंट फाइट' देखने को मिल रही है, जहां ईशा ने सूरज को एक साजिश से बचाने के लिए रस्सी से बांध दिया है. वहीं, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अब्दुल की साइकिल के सोने की बनने की अफवाह से गोकुलधाम में हलचल है. अब्दुल का किरदार निभाने वाले शरद सांकला ने अपने शुरुआती संघर्ष और चार्ली चैपलिन की मिमिक्री को याद किया. दूसरी तरफ, 'मंगल लक्ष्मी' के नील (मोहम्मद सऊद मंसूरी) ने अपने घर का टूर कराया और 'कुमकुम भाग्य' से अपने करियर की शुरुआत के बारे में बताया. 'अनुपमा' में एक फैशन शो के दौरान अनुपमा झूमर के नीचे फंस गईं, जिन्हें भारती ने बचाया. इसके अलावा, माधुरी दीक्षित अपनी नई सीरीज 'मिसेज देशपांडे' को प्रमोट करने 'लाफ्टर शेफ्स' के सेट पर पहुंचीं.