टीवी सीरियल्स की दुनिया में इस हफ्ते कई महत्वपूर्ण घटनाक्रम देखने को मिले. सीरियल 'झल्ली' में अमृत और निर्भय के बच्चे का निधन हो गया, जिससे अमृत के माँ न बन पाने का सदमा परिवार में शोक का माहौल बना रहा. 'जाने अनजाने हम' में रीत और राघव नशे में डांस करते दिखे, जिसका वीडियो वीर बनाना चाहता है. 'मन सुंदर' में जूही की गोद भराई में रूही ने हंगामा किया और अपनी सास को थप्पड़ मारा.'मन्नत' में विक्रांत की असली माँ विशाखा ने एंट्री ली, सरोगेट मदर होने का दावा किया और रोनी को धमकी दी. बाद में धैर्य भी विशाखा का बेटा निकला, जिससे रिश्तों में दरारें आने की संभावना है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नेहा मेहता ने हेतलबेन के रूप में एंट्री की. 'अनुपमा' में ख्याति को प्रार्थना का बच्चा आर्यन लगा. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अरमान अभिरा को वापस लाने का फैसला करता है. देखें सास बहू और बेटियां